निजी स्कूलों ने शीतकालीन आदेश को ठेंगा दिखाया , कक्षा आठ तक बच्चों को स्कूल बुलाया
जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रात्रि में जारी किए आदेश
जिलाधिकारी अनुज सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार।


नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त शिक्षण संस्थान 14 जनवरी तक अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे, शिक्षण गतिविधियां नहीं होगी: जिलाधिकारी

मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों का 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित होने के बाद भी मंगलवार को कई सहायता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/मदरसा आदि समस्त बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षण कार्य कराए जाने पर मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद मंगलवार रात्रि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के निर्देशनुसार पत्र जारी करके 14 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त शिक्षण संस्थान (राजकीय / माध्यमिक/ सहायता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/ मदरसा/बोर्ड आदि अनिवार्य रूप से बंद रहने व शिक्षण गतिविधियां पूर्ण रूप से नहीं होने के आदेश जारी कर दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों मान्यता प्राषा बेसिक (कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक) विद्यालयों में 31 जनवरी से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बावजूद मंगलवार 06 जनवरी को जिले में सहायता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/मदरसा आदि कई बोर्डों ने आदेश को दरकिनार कर स्कूल खोल लिए और भीषण कंपकपाती ठंड व शीतलहर में नन्हे मुन्नों के कक्षा आठ तक के बच्चों को बुला लिया। जिलाधिकारी अनुज सिंह के संज्ञान में जब यह आया तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद डीएम के निर्देशानुसार 14 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त शिक्षण संस्थान (राजकीय / माध्यमिक/ सहायता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/ मदरसा/बोर्ड आदि अनिवार्य रूप से बंद रहने व शिक्षण गतिविधियां पूर्ण रूप से नहीं होने के आदेश जारी कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल