जेल की दीवार फांदकर भागे 2 कैदी, मची अफरातफरी
कन्नौज , 05 जनवरी (हि. स.) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला कारागार से घने कोहरे का फायदा उठाकर 2 कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए, जिसमें से एक चाेरी और दूसरा पास्को एक्ट का आरोपी था। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गई।,पुलिस ने फरार कैदियों की तला
कन्नौज :- जेल से दीवार फांदकर भागे 2- कैदी प्रशासन में हाहाकार


कन्नौज :- जेल से दीवार फांदकर भागे 2- कैदी प्रशासन में हाहाकार


कन्नौज , 05 जनवरी (हि. स.) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला कारागार से घने कोहरे का फायदा उठाकर 2 कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए, जिसमें से एक चाेरी और दूसरा पास्को एक्ट का आरोपी था। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गई।,पुलिस ने फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है। फरार कैदियों की पहचान अंकित पुत्र प्रेमचंद व डंपी उर्फ शिवा पुत्र भजन लाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कन्नौज से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया है । आनन-फानन में मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने मौका मुआयना कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में बंद अंकित अहाता संख्या -4 की बैरक संख्या 10 में था वहीं डंपी उर्फ शिवा को अहाता संख्या -4 की बैठक संख्या आठ में रखा गया था। इन दोनों बंदियाें को जेल में काम आवंटित किया गया था लेकिन घने कोहरे की वजह से सोमवार को कमान नहीं निकल पाई । बावजूद इसके दोनों बंदी अपनी बैरक से बाहर निकल कर कारागार परिसर में आए और मुख्य दीवार की पोस्ट संख्या 1 ब 2 के बीच से सुरक्षा तोड़कर फरार हो गए।

जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों कैदी दीवार पर चादर फेंक कर चढ़े और उस पार कूद गए मौके पर पहुंची जेल पुलिस और नागरिक पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चादर बरामद कर ली है। इस मामले में जेल प्रशासन ने जेल बॉर्डर शिवेंद्र सिंह यादव हेड जेलवार्डन शिवचरण उपकार पाल बद्री प्रसाद एवं कारापाल विनय प्रताप सिंह को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

जेल प्रशासन के मुताबिक इस घटना में अधीक्षक जिला कारागार की भूमिका संदिग्ध है जिनकी जांच के लिए उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर परिक्षेत्र को जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी उधर कन्नौज पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों कैदियों के खिलाफ फ्रेश मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एसपी कन्नौज ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा