Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाशिंगटन, 05 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य अभियान के बाद कई देशों को धमकी दी है। उन्होंने इशारा किया है कि कोलंबिया में कभी भी सैन्य कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने मेक्सिको को भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि वह वेनेजुएला के बेपटरी हो चुके तेल उद्योग को उबारने के लिए अमेरिकी कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया कि वह कोलंबिया में सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेक्सिको को ड्रग्स के मामले में ठीक से काम करना होगा। अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार जितने आकर्षक लगते हैं, वे अमेरिकी कंपनियों के लिए फायदे से ज्यादा जोखिम भरे हो सकते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाने में अरबों डॉलर का खर्च आएगा। कच्चा तेल अभी उस तरह की कीमत नहीं दे रहा है जिससे इतना धन निवेश करना आसान हो। वेनेजुएला के खास तरह के कच्चे तेल को रिफाइन करना अपने आप में महंगा काम है। इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिकी तेल कंपनियों से बात की है। सूत्रों के अनुसार, कंपनियां फिर से निवेश करने का वादा करने से हिचकिचा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद