स्लोवेनिया में 22 मार्च को होंगे संसदीय चुनाव, राष्ट्रपति मुसर ने की घोषणा
लुब्लियाना, 06 जनवरी (हि.स.)। स्लोवेनिया में आगामी संसदीय चुनाव 22 मार्च को कराए जाएंगे। नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्य इस देश की राष्ट्रपति नतासा पिर्क-मुसर ने मंगलवार को चुनाव की घोषणा करते हुए आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए। माना जा रहा है कि यह च
स्लोवेनिया की राष्ट्रपति नतासा पिर्क-मुसर (फाइल)


लुब्लियाना, 06 जनवरी (हि.स.)। स्लोवेनिया में आगामी संसदीय चुनाव 22 मार्च को कराए जाएंगे। नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्य इस देश की राष्ट्रपति नतासा पिर्क-मुसर ने मंगलवार को चुनाव की घोषणा करते हुए आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए। माना जा रहा है कि यह चुनाव बेहद कड़े मुकाबले वाला होगा।

राष्ट्रपति पिर्क-मुसर ने अपने बयान में कहा कि यह आदेश लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत करता है, जिसमें नागरिक एक बार फिर यह तय करेंगे कि देश की भविष्य की दिशा क्या होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद नई सरकार का गठन जल्द से जल्द हो सकेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 90 सदस्यीय संसद में जिस नेता को 46 सांसदों का समर्थन मिलेगा, उसे सरकार बनाने का जनादेश सौंपा जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों और मीडिया से अपील की कि चुनाव प्रचार के दौरान भाषा संयमित रखें और समाज के सामने मौजूद चुनौतियों के समाधान पर ध्यान केंद्रित करें, न कि विभाजन को बढ़ावा दें।

उल्लेखनीय है कि जून 2022 से स्लोवेनिया में प्रधानमंत्री रॉबर्ट गोलोब के नेतृत्व में केंद्र-वामपंथी गठबंधन सरकार सत्ता में है। इस गठबंधन में गोलोब की फ्रीडम मूवमेंट पार्टी के साथ सोशल डेमोक्रेट्स और लेफ्ट पार्टी शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री यानेज जान्शा की अगुवाई वाली एसडीएस पार्टी सबसे मजबूत विपक्षी दल बनी हुई है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय