जेन-जी आंदोलन में अपनी भूमिका को लेकर जांच आयोग को मेयर बालेन शाह का लिखित जवाब
काठमांडू, 06 जनवरी (हि.स.)। काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह ने 8 और 9 सितंबर को हुए जेन-जी आंदोलन में अपनी भूमिका को लेकर जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग को अपना लिखित जवाब सौंप दिया है। बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अब अ
काठमांडू के मेयर बालेन शाह


काठमांडू, 06 जनवरी (हि.स.)। काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह ने 8 और 9 सितंबर को हुए जेन-जी आंदोलन में अपनी भूमिका को लेकर जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग को अपना लिखित जवाब सौंप दिया है।

बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अब अपनी रिपोर्ट का मसौदा तैयार करने में जुट गया है। पिछले सप्ताह पैनल ने गृह मंत्री रमेश लेखक का लिखित बयान और मौखिक गवाही दर्ज किया था। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भी बयान लिए जा चुके हैं।

इससे पहले आयोग ने जेन-जी आंदोलन से जुड़े विवरण और अन्य प्रासंगिक आंकड़े एकत्र किए थे। निचले स्तर के सुरक्षा अधिकारियों के बयान लेने के बाद आयोग ने काठमांडू के तत्कालीन पुलिस प्रमुख, वैली पुलिस कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों की गवाही भी दर्ज की।

इसके अतिरिक्त, सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय अनुसंधान विभाग, काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी, तत्कालीन गृह सचिव और मुख्य सचिव के बयान भी दर्ज किए गए हैं। थलसेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल ने भी वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया।

आयोग ने अपनी जांच की शुरुआत पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने तथा घटना से जुड़े अन्य प्रमुख व्यक्तियों के बयान दर्ज करके की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास