ऑटो में यात्रियों के साथ लूट करने वाले गिरोह का फंडाफोड़, चार लुटेरे गिरफ्तार
कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की सीसामऊ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार लुटेरों को धर दबोचा है। ये लुटेरे भाेले भाले यात्रियों को ऑटो में बिठाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। आरोपित लूट के मामले में एक साल पहले भ
पुलिस की गिरफ्त में शातिर लुटेरे


कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की सीसामऊ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार लुटेरों को धर दबोचा है। ये लुटेरे भाेले भाले यात्रियों को ऑटो में बिठाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। आरोपित लूट के मामले में एक साल पहले भी जेल जा चुके हैं।

पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मूलरूप से नेपाल के रहने वाले पीड़ित राम बहादुर बुडा रेडीमेड कपड़ों की फेरी लगाने का काम करते हैं। वह रविवार को अहमदाबाद से अपने घर नेपाल जाने के लिए निकले थे। कानपुर में उन्हें बस अड्डे से अपने घर जाने के लिए बस पकड़नी थी।

पीड़ित फजलगंज बस स्टॉप पर उतरकर टाटमिल बस अड्डा जाने के लिए ऑटो में बैठ गए। जिसमें पहले से ही सवार लुटेरों ने कुछ दूर जाकर उनके साथ मारपीट करते हुए 11,500 रुपये नकद छीनकर गुंजन टॉकीज के पास ऑटो से उतार कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर आधार पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अंदर ही रावतपुर निवासी राघवेंद्र गुप्ता, फजलगंज निवासी युवराज तिवारी, स्वरूपनगर निवासी विजय वर्मा और फजलगंज निवासी उस्मान अली को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उनके पास से 6,320 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद किया है। पकड़े गए साथी पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। आज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप