एचआरटीसी में रिश्वत के आरोप, अधीक्षक ग्रेड-1 निलंबित
शिमला, 06 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में रिश्वत के आरोपों के चलते अधीक्षक ग्रेड-1 पद पर तैनात एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी पर कर्मचारियों से अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। इस मा
एचआरटीसी में रिश्वत के आरोप, अधीक्षक ग्रेड-1 निलंबित


शिमला, 06 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में रिश्वत के आरोपों के चलते अधीक्षक ग्रेड-1 पद पर तैनात एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी पर कर्मचारियों से अनुकूल जांच रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। इस मामले में निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने आदेश जारी करते हुए कार्रवाई की है और प्रारंभिक जांच पांच दिनों के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

निगम प्रबंधन के अनुसार संबंधित अधिकारी शिमला डिवीजन में जांच अधिकारी के रूप में तैनात थे। उनके खिलाफ पद के दुरुपयोग और सार्वजनिक सेवा के हितों के विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें सामने आई थीं। आरोप है कि अधिकारी ने कर्मचारियों से जांच में राहत देने के बदले अवैध धन की मांग की। इन आरोपों को गंभीर मानते हुए निगम ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है।

प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1965 के तहत विस्तृत विभागीय जांच की जाएगी। जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक माना गया कि संबंधित अधिकारी जांच अवधि के दौरान अपने पद पर न बने रहें।

निलंबन अवधि के दौरान अधिकारी का मुख्यालय शिमला रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आरोपों से जुड़ी प्रारंभिक जांच तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाए, ताकि मामले में आगे की कार्रवाई निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से की जा सके।

एचआरटीसी प्रबंधन ने यह भी दोहराया है कि निगम में पारदर्शिता और ईमानदारी से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और कर्मचारियों या अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा