Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--पुरुष मित्र ने कनपटी में गोली मारकर की थी हत्या
झांसी, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी (40) की मौत का राज पोस्ट मार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया है। रिपोर्ट में सिर में फंसी गोली ने यह राज खोला कि अनीता की मौत हादसा नहीं बल्कि उसकी हत्या उसके पुरूष मित्र मुकेश झा की योजनाबद्ध साजिश थी।
दोनों के बीच 7 साल से अफेयर था, लेकिन अब मुकेश उसे मारने-पीटने लगा था। इस वजह से अनीता ने 5 महीने पहले ब्रेकअप कर लिया था। तब से मुकेश साथ रहने का दबाव बना रहा था। मगर अनीता अब उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से उसने रविवार रात कनपटी में गोली मारकर अनीता की हत्या कर दी। इसे एक्सीडेंट दिखाने के लिए ऑटो भी पलट दिया, ताकि सबको लगे कि ऑटो पलटने से अनीता की मौत हुई है। अनीता के सिर के अलावा कहीं भी चोट नहीं थी। गहने भी गायब थे। इसलिए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। सोमवार शाम को पोस्टमॉर्टम हुआ। तब गले में गोली फंसी मिली, जो कनपटी से होकर गले तक पहुंच गई थी। पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकेश झा समेत 3 पर हत्या का केस दर्ज किया। एसएसपी ने मुकेश झा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
अनीता चौधरी नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा स्थित अंबेडकर नगर में रहती थी। अनीता की छोटी बहन विनीता चौधरी और उसके पति दिलदार सिंह ने बताया कि अनीता 9 साल पहले भगवंतपुरा के पास एक ग्लास फैक्ट्री में काम करती थी, जहां प्रेमनगर निवासी मुकेश झा मैनेजर था। एक साथ काम करने से दोनों की दोस्ती हो गई। 7 साल पहले यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। बाद में अनीता जॉब छोड़कर ऑटो चलाने लगी। अब मुकेश उसे मारने-पीटने लगा था। इस वजह से 5 महीने पहले अनीता ने ब्रेकअप कर लिया था, मगर मुकेश उसे किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता था।
पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। चूंकि बड़ा बेटा विक्की पुणे में है, इसलिए मंगलवार को उसके झांसी पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किये जाने की सूचना थी। समाचार लिखे जाने तक मुख्य आरोपित मुकेश झा की कार वेतवा नदी के पास बरामद होने की सूचना है। हालांकि मुकेश का कोई सुराग नहीं लगा है।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपित हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपित पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया