रायपुर : नशीली टेबलेट के साथ पांच आरोप‍ित गिरफ्तार
रायपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाय में शामिल एक संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार मेडिकल स्टोर संचालकों और ए
गिरफ्तार आरोप‍ित


प्रतिबंधित नशीली टेबलेट सप्‍लाई मामले का खुलासा करते हुए पुल‍िस के अध‍िकारी


रायपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाय में शामिल एक संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार मेडिकल स्टोर संचालकों और एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एम.आर.) सहित कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (अल्प्राजोलम व स्पासमो) जब्त की है।

यह अवैध कारोबार थाना पुरानी बस्ती, टिकरापारा, खमतराई और धरसींवा क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स से संचालित किया जा रहा था। सभी संबंधित मेडिकल स्टोर्स को सील करने और उनके लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मंगलवार को पुलिस से म‍िली जानकारी के अनुसार, नशीली टेबलेट की तस्करी अन्य राज्यों से कोरियर और बस परिवहन के माध्यम से की जा रही थी। इस मामले में कोरियर कंपनियों और बस संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोप‍ितों में कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज (31), पुरानी बस्ती, रायपुर, आनंद शर्मा (45), न्यू चंगोराभाठा, रायपुर, धीमन मजूमदार (31), टिकरापारा, रायपुर, राहुल वर्मा (26), खमतराई, रायपुर, मोह. अकबर (29), धरसींवा, रायपुर शामिल है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक टाटा सफारी वाहन और 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(सी) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

5 जनवरी को एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सूचना मिली कि, कुशालपुर स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर में बिना वैध दस्तावेज के नशीली टेबलेट बेची जा रही है। पुलिस ने टेस्ट पर्चेज कराया और पुष्टि होते ही रेड कर स्टोर संचालक कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज को पकड़ा। पूछताछ में उसने टेबलेट की सप्लाय आनंद शर्मा (एम.आर.) से लेना बताया। इसके बाद पुलिस ने आनंद शर्मा के ठिकाने पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद की। आनंद शर्मा ने स्वीकार किया कि वह यह दवाएं जबलपुर से कोरियर और बस ट्रांसपोर्ट के जरिए रायपुर मंगाता था और शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स को सप्लाय करता था। इसके आधार पर पुलिस ने एक साथ तीन अलग-अलग टीमों के जरिए अन्य मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा, जहां अवैध रूप से नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुए संचालकों को रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में एक अंतर्राज्यीय आरोप‍ित फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

मेडिकल स्टोर्स का नाम- रत्ना मेडिकल स्टोर, कुशालपुर, पुरानी बस्ती, रायपुर, काव्या मेडिकोज, टिकरापारा, रायपुर, प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, भनपुरी, खमतराई, रायपुर, भरोसा मेडिकल स्टोर, सांकरा, धरसींवा, रायपुर।

उल्‍लेखनीय है क‍ि, ऑपरेशन निश्चय के लगातार दबाव के कारण अब प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के तस्कर एवं सप्लार अपने पारंपरिक तरीकों को छोड़कर नए पैटर्न अपना रहे हैं। रायपुर पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस-ड्रिवन, एंड-टू-एंड विवेचना और माइक्रो-लेवल सर्विलांस अपनाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर