Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-कायमगंज में हो रहा मकान निर्माण
फर्रुखाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में भवन निर्माण के समय सोमवार को राज मिस्त्री सहित तीन श्रमिक एचटी लाइन की चपेट में आने से झुलस गए। तीनों गम्भीर घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पाठक नई कालौनी के पास सुनील वर्मा के मकान का निर्माण ठेकेदार सानू करवा रहा है। मकान के पास से 11000 की लाइन भी निकली हुई है। इस निर्माण कार्य को अताईपुर जदीद मोहल्ला टिलियन निवासी करणपाल का पुत्र शिवा अपने छोटे भाई रिंकू के साथ श्रमिक के रूप में कार्य करवा रहा था। लालबाग निवासी गुड्डू ( 50 ) राजमिस्त्री कार्य कर रहा था।
एचटी लाइन की चपेट मे आने से श्रमिक व राज मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुड्डू और शिवा को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एच टी लाइन के पास किसकी अनुमति से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar