सम्पूर्ण समाधान दिवस: 53 शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण
फर्रूखाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले की तहसील सदर में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 53 शिकायतों में से तीन का मौके पर जिम्मेदार अधिकारियाें ने निस्तारण किया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता मे
फरियाद सुन रहे जिलाधिकारी


फर्रूखाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले की तहसील सदर में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 53 शिकायतों में से तीन का मौके पर जिम्मेदार अधिकारियाें ने निस्तारण किया।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में आयोजित हुआ। इस समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 35, पुलिस की 10, विकास विभाग की दो, विद्युत विभाग की चार और अन्य विभागों की 08 शिकायतें कुल मिलाकर 53 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमे से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी,उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar