Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 05 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में रविवार की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के कमरे में घुस कर उसकी हत्या कर दी। वारदात का पता सोमवार सुबह उस वक्त चला जब सुबह लोगों ने खून से सना हुआ युवक का शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनीश गुप्ता के रूप में हुई है। वह मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले का रहने वाला था। वह अक्टूबर 2025 से पानीपत सेक्टर 25 स्थित कृष्णा गार्डन की गली नंबर 3 में किराए के कमरे में रहता था। वहा यहां सेक्टर 29 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार की रात को अनीस अन्य युवक के साथ अपने कमरे पर आया था। उस समय यहां ऊपरी मंजिल पर एक परिवार में बच्चे के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि यहां देर रात तक जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। जिसके चलते अनीश के साथ कमरे में क्या हुआ। इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता चला। थाना चांदनीबाग प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला हत्या का लग रहा है। तथा मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। अभी पुलिस टीमें जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा