Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

डीजीपी अजय सिंघल ने कर्मचारियों के लिए बनाई याेजनाचंडीगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने कहा कि पुलिस लाइनों में खाली पड़ी जमीनों पर बैंक्वेट हॉल का निर्माण किया जाएगा, जहां पुलिसकर्मी अपने बच्चों की शादियां और सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे। जिन स्थानों पर पहले से सामुदायिक केंद्र बने हुए हैं वहां बदलाव करके उन्हें बैंक्वेट हॉल का रूप दिया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार काे कहा कि विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए उन्होंने प्राथमिकताएं तय की हैं। पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाना और उनकी सामान्य समस्याओं को खत्म करना उनके टॉप एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को बेटी की शादी के अवसर पर पांच लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए भी योजना बना ली गई है। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों के जो बच्चे पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनके लिए दो लाख रुपये तक के अनुदान की योजना बनाई जाएगी। इसका सरकार के बजट पर किसी तरह का बोझ नहीं पड़ेगा।
डीजीपी ने बताया कि कई जिलों तथा पुलिस के विंगों में साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलने से कर्मचारी अक्सर तनाव में रहते हैं। इसके लिए सभी जिलों के एसपी की पॉलिसी बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बहुत जल्द पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में कर्मचारियों के आवास की कई समस्याएं आई हैं। आवंटन और मरम्मत आदि जैसे विषयों पर जल्द बैठक बुलाई जाएगी। पुलिस कर्मियों के लिए नई हाउसिंग स्कीम को लागू किया जाएगा। इसके लिए भी सभी जिलों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। मकानों की वर्तमान स्थिति तथा मांग का पता लगने के बाद फैसला लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा