Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। मनरेगा के नाम बदलने और इसमें हुए बदलावों के खिलाफ कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ अभियान' शुरू किया है। इसी बीच प्रदेश के प्रत्येक गांवों तक इस अभियान को पहुंचाने के लिए पार्टी ने कई पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम खत्म करके राष्ट्रपिता का अपमान किया गया है। इसके मूल स्वरूप में बदलाव करके यह एक ऐसी जटिल प्रक्रिया बना दी गई है जिससे ग्रामीण, मजदूर, दलित, गरीब ,वंचित, महिला वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मनरेगा को बचाने के लिए हर गांव, हर वार्ड, हर गली तक पहुंचेंगे और जागरूकता पैदा करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, जय प्रकाश, वरूण चौधरी, हरियाणा के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ला गुढ़ाडे, पूर्व अध्यक्ष चौधरी बीरेंद्र सिंह, चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, डॉ. अशोक तंवर,उदय भान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, युवा प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया समेत कई नेता इस अभियान को सफल बनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा