Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में स्कूल गई छात्रा रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने थाना पुलिस में तहरीर देकर बेटी के पता लगाने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर लापता बेटी की जांच में जुट गई है।
जिले के खरेला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 दिसंबर को स्कूल मार्कशीट व टीसी लेने गई थी। दोपहर में फोन पर बात करने पर उसने विद्यालय में होना बताया। बाद में शाम तक बेटी के घर न पहुंचने पर बेटी को फोन लगाया तो वह भी बंद बता रहा है। रिश्तेदारी समेत अन्य स्थानों पर खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। बेटी के इस तरह से गायब होने से परिजन चिंतित हैं।
खरेला थाना प्रभारी नन्हेलाल ने सोमवार को बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। लापता किशोरी की खोज के लिए टीम लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार