Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 05 जनवरी (हि.स.)। पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने समालखा बस अड्डे के पास एक नशा तस्कर को सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नशा तस्कर की पहचान गांजबड़ निवासी गोविंद के रूप में हुई है। एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि रविवार रात को एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक प्लास्टिक कट्टे में मादक पदार्थ लेकर समालखा बस अड्डे के पास बेचने की फिराक में खड़ा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां सामने प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम तेज कदमों से बस अड्डे की और चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान गोविंद निवासी सीतामढ़ी बिहार हाल किरायेदार गांजबड़ के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो अंदर गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे का वजन करने पर 7 किलो ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उक्त गांजा वह गुरूग्राम में एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए लेकर आ रहा था। पुलिस ने समालखा अड्डे के पास उसे गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को आरोपी गोविंद को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। ताकि नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा