Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 05 जनवरी (हि.स.)। जींद की सीएमओ डाॅ.सुमन कोहली ने सोमवार को नागरिक अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने वार्ड में सफाई व्यवस्था, चिकित्सकों की ओपीडी को लेकर मरीजों से जानकारी हासिल की। वहीं उन्होंने वार्डों में दाखिल मरीजों व उनके परिजनों का हाल जाना और दवाओं को लेकर भी जानकारी हासिल की।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के साथ उप सिविल सर्जन डा. पालेराम, उप सिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल, कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर सिंह पूनिया, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश भोला, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद कुमार, वरिष्ठ दन्तक सर्जन डा. दिनेश गुप्ता, डायटिशियन सुरेंद्र, सोनिया, मैट्रन बाला, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पूनम, सरोज खन्ना, ऊषा, पिंकी, प्रीती सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
सीएमओ डा. सुमन कोहली पुरानी बिल्डिंग से वार्ड निरीक्षण की शुरूआत की और एक-एक कर सभी वार्डों का दौरा करते हुए सफाई, दवाई व ओपीडी को लेकर जानकारी हासिल की। सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली ने बताया कि जो भी दाखिल मरीजों के साथ परिजन आते हैं, एनजीओ के सहयोग से खाना दिया जाता है। मरीजों के परिजनों के लिए गर्म कंबल की व्यवस्था है, जिसको भी जरूरत है वो जब तक अस्पताल में है कंबल ले सकता है तथा वापस छुट्टी होने पर जमा करवा दे तथा मरीजों के परिजनों के रहने की अच्छी व्यवस्था है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा