भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन
सहरसा, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय कभ्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और सहरसा.जिले के जनप्रिय राजनेता ओमप्रकाश नारायण ने आज यहां पुतला दहन कार्यक्रम में जारी एक बयान में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल स
पुतला दहन


सहरसा, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय कभ्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और सहरसा.जिले के जनप्रिय राजनेता ओमप्रकाश नारायण ने आज यहां पुतला दहन कार्यक्रम में जारी एक बयान में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा दिये गये उस वक्तव्य की तीखी भर्त्सना कि है जिसमें उन्होंने सभी मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाते हुए कह डाला कि बिहारी लड़कियां मात्र बीस पच्चीस हजार रुपये में शादी के लिए कहीं भी उपलब्ध हैं। यह न सिर्फ बिहार का अपमान है अपितु महिलाओं की गरिमा और भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात है।

भाकपा नेता ने कहा कि ताज्जुब की बात तो यह है कि भाजपा मंत्रीपति की इस घिनौनी टिप्पणी के प्रतिरोध में जारी देशव्यापी प्रदर्शनों के बावजूद अनर्गल बयानबाजी करने वाले पर न ही उनकी मंत्री पत्नी ने अपनी कोई आपत्ति जताई है और दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई।नारायण ने आगे कहा कि इस प्रकार की बयानबाजियां और हरकतें भाजपा नेताओं की ओर से होती रहती हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत उसके शीर्प नेतागण चुप्पी साधकर उसे बढ़ावा देते रहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि 'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ', 'नारीशक्ति अभिनंदन', 'मातृशक्ति बंदन' की घोषणाएं महज छलावा है और नारी सशक्तिकरण के वादे तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के हथकंडे हैं। कुल मिलाकर भाजपा के खाने के दांत और तथा दिखाने के दांत और हैं।इसलिए भाजपामुक्त भारत के लिए संघर्ष समय की मांग है,केवल तभी नारीमुक्ति समेत मुकम्मिल सामाजिक न्याय की स्थापना भारत भूमि पर हो सकती है।

पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड परमानंद ठाकुर कर रहे थे। इस कार्यक्रम में भवेश यादव, कामरेड अजीत सिंह,, प्रभु लाल दास मोहम्मद जाकिर, शंकर कुमार ,संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार,राधेश्याम मंडल ,हीरा देवी ,अमित मंडल, मंतोष मंडल ,कार्तिक कुमार,मुकेश पासवान आदि साथी शामिल थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार