Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

यमुनानगर, 05 जनवरी (हि.स.)। नए
साल का जश्न मनाने यमुनानगर आए पानीपत के शराब ठेकेदार देवेंद्र का शव पांच दिन बाद सोमवार को पश्चिमी यमुना नहर से बरामद कर लिया गया। गोताखोरों
की कड़ी मशक्कत और लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार दोपहर करीब 12 बजे
बुड़िया प्वाइंट के पास शव पानी में तैरता दिखाई दिया। सूचना मिलते ही
परिजन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकालने के बाद
यमुनानगर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने शव
बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
यह
हादसा 31 दिसंबर को हुआ था। जानकारी के अनुसार, पानीपत के थाना डाहर
क्षेत्र के गांव लाखू बुआना निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र अपने तीन दोस्तों
संदीप, सूरजीत और प्रवीण के साथ नए साल पर यमुनानगर घूमने आया था। दिनभर
घूमने के बाद सभी बुड़िया थाना क्षेत्र के कश्मीरगढ़ गांव में एक दोस्त के
घर ठहरे थे। शाम के समय देवेंद्र दोस्तों के साथ पश्चिमी यमुना नहर में
नहाने उतरा, इसी दौरान वह तेज बहाव में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही
गोताखोर अमर सिंह की टीम को मौके पर बुलाया गया।
रातभर और अगले कई दिनों तक
सर्च ऑपरेशन चलाया गया। नहर का जलस्तर भी कम कराया गया, लेकिन तेज बहाव और
कड़ाके की ठंड के कारण शुरुआती दिनों में कोई सफलता नहीं मिल सकी। आखिरकार
पांचवें दिन देवेंद्र का शव बरामद हुआ। देवेंद्र शराब का ठेका चलाता था और
दो बच्चों का पिता था। उसका बड़ा भाई हरियाणा पुलिस में जबकि छोटा भाई
रोडवेज विभाग में कार्यरत है। परिजन बीते पांच दिनों से नहर किनारे डेरा
डाले हुए थे। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव
में शोक की लहर दौड़ गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार