Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजने का फैसला करने के बाद अब बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है। आईपीएल की शुरुआत मार्च में होनी है।
बांग्लादेश के प्रेस सूचना विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से बाहर करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले से बांग्लादेश के लोग बेहद दुखी, आहत और आक्रोशित हैं। इन परिस्थितियों में बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचित किया है कि अगले आदेश तक बांग्लादेश में आईपीएल के सभी मैच और संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण निलंबित रहेगा।
यह विवाद उस वक्त से शुरु हुआ है, जब बीसीसीआई के कहने पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किया है। केकेआर ने पिछले महीने मिनी नीलामी में मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुस्तफिजुर को लेकर भारत में कई नेताओं और कथावाचक ने विरोध किया था।
इससे पहले रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजने का फैसला किया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से श्रीलंका में उसके मैच कराने की मांग की है।
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगा। बांग्लादेश टीम के तीन लीग मैच कोलकाता में, जबकि एक मुकाबला मुबंई में तय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह