नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : ​केरल की पुरुष टीम ने दिखाया संतुलित खेल
—​छत्तीसगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट की ''डार्क हॉर्स'' साबित हो रही वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद खेल स्टेडियम में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में ​केरल की पुरुष टीम ने अब तक के मैचों
नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप


—​छत्तीसगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट की 'डार्क हॉर्स' साबित हो रही

वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद खेल स्टेडियम में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में ​केरल की पुरुष टीम ने अब तक के मैचों में सबसे संतुलित खेल दिखाया है। टीम ने मंगलवार को दमन-दीव को 3-0 से आसानी से हराने के बाद, हिमाचल प्रदेश जैसी कड़ी टीम को 3-1 (25-21, 25-21, 19-25, 25-20) के कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। टीम के स्मैशर्स निर्णायक मौकों पर अंक बटोरने में माहिर दिख रहे हैं। डिफेंस के मामले में भी केरल ने अन्य टीमों के सामने ऊंचे मानक स्थापित किए हैं। ग्रुप ई में केरल की स्थिति फिलहाल काफी मज़बूत दिखाई दे रही है।

इसी तरह प्रतियोगिता में ​दिल्ली की टीमों का प्रदर्शन इस बार उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पुरुष टीम ने लद्दाख को 3-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ जैसी टीमों से सीधे सेटों में हार गए। महिला टीम ने भी लद्दाख पर 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन तेलंगाना के सामने उनकी लय बिगड़ गई और उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को नॉकआउट तक पहुंचने के लिए अपने डिफेंस और फिनिशिंग पर और काम करने की ज़रूरत है। इसी तरह ​कर्नाटक की टीमों के लिए यह प्रतियोगिता अब तक चुनौतीपूर्ण रही है। पुरुष वर्ग में उन्हें झारखंड और गुजरात दोनों से 0-3 की करारी हार मिली है, जो उनके डिफेंस की कमज़ोरी को फिर उजागर कर दिया। महिला टीम ने पुदुचेरी को 3-0 (25-4, 25-5, 25-10) से हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन गुजरात के खिलाफ वे अपनी जीत की लय बरकरार नहीं रख पाईं और 0-3 से मैच हार गईं। टीम को आगामी मैचों में अपनी निरंतरता सुधारनी होगी। ​

गुजरात की टीमों ने वॉलीबॉल कोर्ट पर शानदार अनुशासन और आक्रामकता का परिचय दिया है। पुरुष टीम ने मध्य प्रदेश को 3-0 और मणिपुर को 3-0 से हराकर अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है। महिला टीम ने भी कर्नाटक जैसी तकनीकी रूप से सक्षम टीम को 3-0 (75-57) से हराकर अपनी ताकत दिखाई। गुजरात का गेम-प्लान और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल उन्हें इस प्रतियोगिता में बहुत आगे ले जा सकता है। ​छत्तीसगढ़ की टीम इस टूर्नामेंट की 'डार्क हॉर्स' साबित हो रही है। पुरुष टीम ने पुदुचेरी और दिल्ली को सीधे सेटों में हराकर सबको चौंका दिया है। महिला टीम का प्रदर्शन और भी घातक रहा, जहाँ उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से हराया और विपक्षी टीम को तीन सेटों में मिलाकर मात्र 17 अंक (25-9, 25-5, 25-3) ही बनाने दिए। टीम का आत्मविश्वास फिलहाल सातवें आसमान पर है और वे किसी भी बड़ी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं। ​तमिलनाडु ने तकनीकी रूप से बहुत ही सधा हुआ वॉलीबॉल खेला है। पुरुष टीम ने भारतीय रेलवे को 3-1 के कड़े मुकाबले में हराकर अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता साबित की है। महिला टीम ने झारखंड को 3-0 (75-25) से हराकर दिखा दिया कि उनका नेट-प्ले कितना मज़बूत है। तमिलनाडु के खिलाड़ियों का कोर्ट कवर करने का तरीका और सटीक बूस्टिंग उनकी मुख्य ताकत बनकर उभरी है। विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब और गुजरात जैसी टीमों ने अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों पर दबाव बनाए रखा। कोर्ट नंबर 'सी' से लेकर 'एफ' तक, हर तरफ व्हिसल की आवाज और रेफरी के फैसलों पर दर्शकों की तालियां गूंज रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी