Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दीव, 06 जनवरी (हि.स.)। खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 (केआईबीजी 2026) में मेजबान केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव की स्थानीय खिलाड़ी प्रिंसेस एलेक्जेंडर थॉमस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेंकक सिलाट की महिला तुंग्गल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर खेलों का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं पुरुष वर्ग में पश्चिम बंगाल के राजा दास ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। घोघला बीच पर मंगलवार को यह मुकाबले खेले गए।
दूसरे संस्करण के खेलो इंडिया बीच गेम्स 2026 का आयोजन दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण और राष्ट्रीय खेल महासंघों की तकनीकी देखरेख शामिल है। इन खेलों में 1100 से अधिक खिलाड़ी आठ खेलों—वॉलीबॉल, सॉकर, सेपक टकरॉ, कबड्डी, पेंकक सिलाट, ओपन वॉटर स्विमिंग, मल्लखंब और रस्साकशी—में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से पहले छह खेल पदक स्पर्धाएं हैं और कुल 32 स्वर्ण पदक दांव पर हैं।
मंगलवार को पेंकक सिलाट में दो स्वर्ण पदक तय होने थे और मेजबान टीम दोनों में जीत की दावेदार थी। महिला फाइनल में प्रिंसेस एलेक्जेंडर थॉमस ने मध्य प्रदेश की भूमिका जितेंद्र जैन को हराकर मेजबानों को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
पुरुष तुंग्गल फाइनल में पिछले संस्करण के स्वर्ण पदक विजेता प्रसन्ना बेंद्रे को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पश्चिम बंगाल के राजा दास ने बेहतरीन तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए घरेलू दर्शकों के बीच मुकाबला जीत लिया।
बीच कबड्डी में सेमीफाइनल की दौड़ तेज हो गई। महिला वर्ग के पूल-ए में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 47-26 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। शुरुआती 10 मिनट तक मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन रेत में महाराष्ट्र की टीम की गति धीमी पड़ने के बाद हरियाणा ने मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया।
पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पूल-ए में आंध्र प्रदेश को 43-34 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने कुछ मौकों पर एक ही रेड में तीन टच प्वाइंट हासिल किए। आंध्र प्रदेश ने कड़ा मुकाबला दिया, लेकिन अंततः उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बीच सॉकर में केरल ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए कर्नाटक को 15-2 से हराया। केरल की ओर से चार आउटफील्ड खिलाड़ियों ने हैट्रिक लगाई। मेजबान दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को 15-1 से मात दी।
महिला बीच सॉकर के ग्रुप-बी मुकाबले में गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को 9-0 से हराकर दबदबा दिखाया। हिमाचल प्रदेश की महिला टीम, जो इस प्रतियोगिता में पदार्पण कर रही है, ने सोमवार को मेजबानों को 7-5 से हराकर सबको चौंकाया था, लेकिन मंगलवार को गुजरात के सामने वे टिक नहीं सकीं।
इसके अलावा बीच वॉलीबॉल में भी ग्रुप मुकाबलों की शुरुआत हुई, जहां गोवा, गुजरात और आंध्र प्रदेश की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर विजयी आगाज किया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय