वीमेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग: श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को सडन डेथ में हराया, फाइनल में बनाई जगह
रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। वीमेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को 0-0 (7-6 शूटआउट) से हराकर बोनस अंक हासिल किया और फाइनल में प्रवेश पक्का कर लिया। नियमित समय में गोलरहित बराबरी के बाद मुक
वीमेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। वीमेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को 0-0 (7-6 शूटआउट) से हराकर बोनस अंक हासिल किया और फाइनल में प्रवेश पक्का कर लिया। नियमित समय में गोलरहित बराबरी के बाद मुकाबला शूटआउट तक गया, जहां सडन डेथ में टाइगर्स ने एक बार फिर धैर्य और संयम का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। खास बात यह रही कि यह मैच भी दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत की तरह ही सडन डेथ तक गया और नतीजा भी वही रहा।

यह मुकाबला एसजी पाइपर्स के लिए औपचारिकता मात्र था, क्योंकि वे पहले ही अंक तालिका में बढ़त के चलते फाइनल में जगह बना चुके थे। इसके बावजूद दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

मैच का पहला क्वार्टर तेज रफ्तार खेल का गवाह बना। दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में ही श्राची बंगाल टाइगर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वे इसका लाभ नहीं उठा सके। इसके बाद एसजी पाइपर्स ने गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए कई बार सर्कल में प्रवेश किया, हालांकि टाइगर्स की मजबूत रक्षा के सामने वे भी गोल करने में नाकाम रहे। पहला क्वार्टर 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

दूसरे क्वार्टर में टाइगर्स ने दबाव और बढ़ाया और लगातार हमले किए। उन्हें एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन पाइपर्स की गोलकीपर बंसारी सोलंकी ने शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया। लगातार दबाव के बावजूद स्कोर नहीं खुल सका और हाफ टाइम तक मुकाबला गोलरहित रहा।

तीसरे क्वार्टर में भी टाइगर्स का दबदबा बना रहा। वंदना कटारिया ने सर्कल में घुसकर नजदीक से जोरदार शॉट लगाया, लेकिन बंसारी सोलंकी ने एक बार फिर बेहतरीन बचाव किया। पाइपर्स ने भी कुछ जवाबी हमले किए, पर कोई टीम बढ़त नहीं बना सकी।

चौथे क्वार्टर में टाइगर्स की कप्तान लालरेम्सियामी को गोल करने का सुनहरा मौका मिला, लेकिन गोलकीपर ने समय रहते खतरा टाल दिया। अंतिम क्षणों में पाइपर्स ने आक्रमण तेज किया, जबकि मैच खत्म होने से आठ सेकंड पहले टाइगर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे वे भुना नहीं सके। इसके साथ ही मुकाबला शूटआउट में चला गया।

शूटआउट में टाइगर्स की ओर से पूर्णिमा यादव और नूर डी बात ने गोल किए, जबकि पाइपर्स की ओर से जुआना कास्टेलारो और कैटलिन नॉब्स सफल रहीं। 2-2 की बराबरी के बाद मुकाबला सडन डेथ में पहुंचा, जहां श्राची बंगाल टाइगर्स ने पांच में से सभी प्रयास सफल किए, जबकि एसजी पाइपर्स चार ही गोल कर सकीं।

इस जीत के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स ने बोनस अंक हासिल किया और 10 जनवरी को होने वाले फाइनल में एसजी पाइपर्स से एक बार फिर खिताबी मुकाबला खेलने का अधिकार प्राप्त किया।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय