Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई,05 जनवरी(हि. स.) । 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे महानगरपालिका के आम चुनाव 2025-26 के पृष्ठभूमि में, स्वीप टीम शहर की अलग-अलग वार्ड समितियों के तहत मतदाताओं में मतदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रैलियां, सुबह के जुलूस, नुक्कड़ नाटक और मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन गतिविधियों से नागरिकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से तुरंत प्रतिसाद मिल रहा है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों लालको अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने में मदद करने के लिए ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के ज़रिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। ठाणे मनापा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव के निर्देशन में, स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती की मदद से, हर दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।
आज सुबह (5 जनवरी, 2026) पांचपाखड़ी वार्ड कमेटी में सरस्वती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, पचपाखड़ी में वोटिंग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक मॉर्निंग राउंडटेबल रखा गया।
कच्छारी झील इलाके में निर्मलादेवी दिघे पार्क में लोगों को वोट देने के लिए बढ़ावा देने के लिए एक रैली निकाली गई। इस मौके पर अपील की गई कि हर नागरिक 15 जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करे। इस पहल से इलाके में वोटिंग को लेकर एक अच्छा माहौल बना है और लोगों में डेमोक्रेटिक प्रोसेस में एक्टिव पार्टिसिपेशन की जागरूकता और मज़बूत हुई है। शाम को टहलने आए लोगों, युवाओं और सीनियर सिटिजन ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और वोटिंग की अहमियत बताई। पूरा इलाका “वोट ज़रूर करें” और “मेरा वोट, मेरा अधिकार” जैसे नारों से भर गया। निर्मलादेवी दिघे पार्क में एक रैली निकाली गई और 15 जनवरी, 2026 को वोट देने की अपील की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा