बीड़ जिले में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत
मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के बीड जिले के अंकुश नगर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग में एक निर्दोष मजदूर की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक मजदूर का शव बरामद कर
बीड़ जिले में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत


मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के बीड जिले के अंकुश नगर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग में एक निर्दोष मजदूर की मौत हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक मजदूर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में फरार आरोपित की तलाश जारी है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीड़ के अंकुश नगर इलाके में नगर निगम की ओर से मज़दूर हर्षद शिंदे गड्ढा खोदने का काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित विशाल सूर्यवंशी ने मौके पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया। इस घटना में गोली लगने से मजदूर हर्षद शिंदे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश के लिए स्पेशल टीमें भेज दी गई हैं। अभी तक फायरिंग के मकसद का पता नहीं चल सका है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव