Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना यूबीटी में गठबंधन के बाद मनसे में जैसे भगदड़ मच गई है। इसी नाराजगी की वजह से मंगलवार को मनसे महासचिव राजाभाऊ चौगुले, प्रवक्ता हेमंत कांबले, मनसे चित्रपट सेना के महासचिव राहुल तुपलोंधे, महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के संदेश शेट्टी, मुनव्वर शेख, जनहित सेल के एडवोकेट देवाशीष मार्क, प्रथमेश बांदेकर, संतोष यादव ने मनसे के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन सभी मनसे पदादिकारियों को अपनी पार्टी में शामिल कराया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि इन सभी को पार्टी में सम्मान दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह मनसे के पूर्व पार्षद संतोष धुरी भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद मनसे के राजाभाऊ चौगुले सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिंदे की शिवसेना में आज ही शामिल हुए। यह सभी कार्यकर्ता मनसे की स्थापना से ही राज ठाकरे के नेतृत्व में मनसे में कार्यरत थे। पिछले 8 साल से नगर निगम चुनाव नहीं हुए थे। कई उम्मीदवार चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शिवसेना यूबीटी और मनसे के बीच हुए गठबंधन के कारण दोनों पार्टियों में नाराजग़ी पैदा हो गई है। इसका खामियाजा बड़े पैमाने पर मनसे को भुगतना पड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव