टीएमसी चुनाव में नुक्कड़ नाटक व रैलियों से मतदान बढ़ाने का आव्हान
मुंबई ,06जनवरी (हि. स.) । 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव 2025-26 के बैकग्राउंड में, शहर की अलग-अलग वार्ड कमेटियों के तहत स्वीप टीम वोटरों में वोटिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रैलियां, सुबह के जुलूस,
Appeal to increase voting through street play


मुंबई ,06जनवरी (हि. स.) । 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव 2025-26 के बैकग्राउंड में, शहर की अलग-अलग वार्ड कमेटियों के तहत स्वीप टीम वोटरों में वोटिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रैलियां, सुबह के जुलूस, नुक्कड़ नाटक और वोटिंग शपथ कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन एक्टिविटीज़ को नागरिकों, स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स से तुरंत रिस्पॉन्स मिल रहा है।

लोकमान्य सावरकर वार्ड कमेटी के तहत, आर. एस. देवकर इंग्लिश स्कूल, लोकमान्य नगर (वार्ड नंबर 4) से वोटिंग जागरूकता रैली निकाली गई। आर. एस. देवकर स्कूल – हेल्थ सेंटर रोड – लकड़ी का पुल – विट्ठल क्रीड़ा मंडल – स्कूल। प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना बाबर के मार्गदर्शन में इस रैली में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही, संकल्प विद्या मंदिर के छात्रों ने संकल्प स्कूल – अहिंसा मार्ग – आई माता चौक – महात्मा फुले नगर चौक से रैली निकाली, जिसमें लोगों को वोटिंग का महत्व समझाया और उनसे वोट देने की अपील की। साथ ही, भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी विद्या मंदिर वीर सावरकर स्कूल वोटर जागरूकता रैली में छात्रों ने वोटिंग जागरूकता फैलाई।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 5 के मराठी और इंग्लिश मीडियम के 50 स्टूडेंट्स ने जोश के साथ वोटिंग अवेयरनेस कैंपेन चलाया। स्वीप टीम और ग्रुप नंबर 6 के ग्रुप हेड विश्वास कोल्हे की गाइडेंस में स्टूडेंट्स ने रैली निकाली और “वोटिंग हमारा अधिकार है” और “जागरूक नागरिक, जिम्मेदार वोटर” जैसे नारों से इलाके को गुंजायमान कर दिया। वहां मौजूद लोगों को वोटिंग की शपथ भी दिलाई गई।

ज्ञानेश्वर नगर इलाके में इंदिरा नगर नाका, रोड नंबर 33, वागले एस्टेट में वोटर अवेयरनेस के लिए एक नुक्कड़ नाटक पेश किया गया। नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए लोगों से निडर और जिम्मेदारी से वोट देने की अपील की गई। अशरफीदेवी विद्या मंदिर और इंदिरा गांधी विद्यालय ने वैतीवाड़ी डिवीजन में स्वीप के तहत वोटर अवेयरनेस रैली निकाली। इस मौके पर प्रिंसिपल रीतारानी मिश्रा, टीचर्स और 250 स्टूडेंट्स मौजूद थे। वार्ड नंबर 09, सहकार विद्यालय (महात्मा फुले नगर) में स्वीप टीम ने वोटर अवेयरनेस स्ट्रीट प्ले पेश किया। टीचर्स, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और लोकल लोगों ने इस पहल पर बहुत जोश दिखाया। वोटिंग की अहमियत और डेमोक्रेसी में लोगों की भूमिका पर एक असरदार मैसेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा