मानसिक रूप से कमजोर युवती से अनाचार का प्रयास करने वाले आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी
दंतेवाड़ा, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में एक युवक ने 30 दिसंबर को एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ अनाचार की कोशिश की। लेकिन इस घटना के बाद परिजनों ने जब थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन आरोपित को घटना के 6
बचेली थाना


दंतेवाड़ा, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में एक युवक ने 30 दिसंबर को एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ अनाचार की कोशिश की। लेकिन इस घटना के बाद परिजनों ने जब थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन आरोपित को घटना के 6 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया। परिजनों ने साेमवार काे बचेली थाना पहुंचकर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

परिजनों ने बचेली के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ अनाचार करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के आ जाने के बाद वह सफल नहीं हो पाया और भाग गया। इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने 30 दिसंबर को ही बचेली थाना में मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे