Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 05 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के ओढां कस्बे में सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिंह सभा ओढां से शुरू हुआ। कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों ने की। नगर कीर्तन में गुरु गोबिंद सिंह साहिब पातशाह जी के इतिहास को प्रदर्शनी के रूप में दिखाया गया। नगर कीर्तन के सिख युवकों ने गतका, लाठी, तलवारबाजी, चक्कर चलाना व आंखों पर पट्टी बांध कर केला व नारियल फोडऩे के जौहर दिखाए।
नगर कीर्तन में प्रत्येक पड़ाव पर रागी जत्था में शामिल जीत सिंह और कविशरी जत्था में शामिल मक्खन सिंह फौजी नेगुरु गोविंद सिंह जी का इतिहास सुनाया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब से हुआ और पूरे गांव का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा साहब में आकर संपन्न हुआ।इस दौरान पालकी के साथ चल रही संगतों ने सतनाम वाहेगुरु का जाप किया व बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे लगाते रहे।
नगर कीर्तन के रास्ते पर गांववासियों ने अपने घरों के सामने सफाई की व युवाओं ने जगह-जगह सफेदी डालकर स्वागत द्वार बनाए। नगर कीर्तन में साथ चल रही संगतों के लिए गांव के अनेक गली, मोहल्लों में चाय, दूध, ब्रेड, बिस्कुट, पकोड़े व जलेबी के लंगर लगाए गए। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी सहित मुख्य सेवादारों और गांववासियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma