अजीत दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए पुणे में कल सभी दुकानें बंद रहेंगी: पुणे ट्रेडर्स फेडरेशन
मुंबई, 28 जनवरी (हि.स.)। पुणे ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष फतेहचंद रांका ने बुधवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार , 29 जनवरी को जिले की सभी दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी। इस मौके पर पुणे ट्रेडर्स फेडरेशन के सचिव म
अजीत दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए पुणे में कल सभी दुकानें बंद रहेंगी: पुणे ट्रेडर्स फेडरेशन


मुंबई, 28 जनवरी (हि.स.)। पुणे ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष फतेहचंद रांका ने बुधवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार , 29 जनवरी को जिले की सभी दुकानें पूरे दिन बंद रहेंगी। इस मौके पर पुणे ट्रेडर्स फेडरेशन के सचिव महेंद्र पितलिया मौजूद थे ।

फतेहचंद रांका ने पत्रकारों को बताया कि लोगों की सेवा के लिए बिना थके काम करने वाले एक कर्तव्यनिष्ठ, पक्के इरादे वाले और असरदार नेता का आज निधन हो गया, जो पुणे और पूरे महाराष्ट्र के बिजनेस कम्युनिटी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अजितदादा पवार ने अपनी पब्लिक लाइफ में हमेशा राज्य के विकास और एडमिनिस्ट्रेशन की एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए पॉजिटिव फैसले लिए। उन्होंने हमेशा बिजनेस और बिजनेस कम्युनिटी के मुद्दों को पॉजिटिव नजरिए से देखा। इंफ्रास्ट्रक्चर, इकॉनमी और बिजनेस के हितों के मामले में पुणे शहर और जिले के विकास में उनका योगदान बहुत कीमती है और हमेशा याद किया जाएगा।

रांका ने कहा कि इस दुख के मौके पर, पुणे बिजनेस फेडरेशन की ओर से, हम उनके परिवार, रिश्तेदारों और अनगिनत सपोर्टर्स के प्रति अपनी दिली संवेदनाएं जाहिर करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार और फॉलोअर्स को इस मुश्किल समय में दर्द सहने की ताकत दे, पितलिया ने प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव