मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे अजीत पवार
Ajit Pawar attended the cabinet meeting
मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे अजीत पवार


मुंबई, 28 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने काम को लेकर हमेशा सक्रिय और समर्पित रहेते थे। मंगलवार को उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लिया था। यह उनकी आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक साबित हुई। मंगलवार को देर रात तक उन्होंने सरकारी कामकाज निपटाया और बुधवार सुबह को बारामती के लिए रवाना हुए थे।

बारामती तहसील में जिला परिषद में चुनाव प्रचार करने के लिए वे एक निजी विमान से मुंबई से रवाना हुए थे। इस बीच वे हमेशा की तरह ऊर्जा से भरपूर दिखें। अजित पवार बुधवार को बारामती में चार सभाओं को संबोधित करने वाले थे। उनकी पहली सभा सुबह 10 बजे निरावागज में होने वाली थी। जहां लोग उनका बेसब्री से प्रतिक्षा कर रहे थे। इसके बाद दोपहर 12 बजे पंढरे, दोपहर 3 बजे करंजेपुल और शाम 5:30 बजे सुपा में वे जनसभा के संबोधित करने वाले थे। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। उनके विमान हादसे का शिकार हो गया।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार शोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी अंतिम पोस्ट में महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, देते हुए लिखा था कि उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी हस्तियां उनको अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार