प्रदूषण से निपटने 28 ऑटोमैटिक मशीनें खरीदेगी मुंबई मनपा
BMC to Buy 28 Automatic Cleaning Machines
प्रदूषण से निपटने 28 ऑटोमैटिक मशीनें खरीदेगी मुंबई मनपा


मुंबई, 28 जनवरी (हि.स.)। महानगर में गिरते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) से निपटने के लिए मुंबई मनपा ने सफाई के लिए 28 ऑटोमैटिक मशीनें खरीदने का फैसला किया है। इन मशीनों का विभिन्न वार्डों में उपयोग किया जाएगा, ताकि धूल के बारीक कणों को नियंत्रित किया जा सके। सड़कों और फुटपाथों की नियमित सफाई की जाएगी।

मनपा अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत उन वार्डों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां प्रदूषण का स्तर लगातार गिर रहा है। जो 28 मशीनें खरीदी जानी है, उनसे सड़कों की नियमित धुलाई की जाएगी। फुटपाथ किनारे जमी धूल को हटाने में ये अधिक प्रभावी होंगी, जहां दोनों ओर खड़े वाहनों के कारण सफाई मुश्किल होती है। इसके अलावा हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों को कम करने के लिए वाहन पर लगे मिस्ट स्प्रे करने वाले वैन तैनात किए जाएंगे। इनसे पानी का छिड़काव किया जाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 27 जनवरी के बीच मुंबई में 21 दिन एक्यूआई अस्वस्थ रहा, जबकि केवल छह दिन संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किए गए। इस दौरान मुंबई का औसतन एक्यूआई 120 से 150 के बीच रहा। मनपा एक्यूआई की निगरानी के साथ-साथ महानगर में स्थापित 28 स्थानीय वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों से भी आंकड़ों पर नजर रख रही है।

मनपा पर्यावरण विभाग के अधिकारी अविनाश ढाकणे ने बताया कि अगर निर्माण कार्य या अन्य गतिविधियों से धूल फैल रही हो, तो तुरंत पानी का छिड़काव किया जाता है. मनपा ने पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों के नौ वार्डों के लिए वाहन-आधारित मिस्ट स्प्रे वैन खरीदने के लिए टेंडर जारी किए हैं। इनमें अंधेरी, जोगेश्वरी, मालाड, बोरीवली, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, भांडुप और मुलुंड जैसे इलाके शामिल हैं। हर वार्ड को एक समर्पित मिस्ट स्प्रे वाहन दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार