धराली आपदा  49 लोग लापता, डीएम
डीएम प्रशांत आर्य बोले नुकसान का आकलन  कार्य हुआ शुरू।।
ग्राउंड जीरो आपदा प्रभावित धराली में डीएम प्रशांत आर्य।।


उत्तरकाशी, 8 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि धराली- हर्षिल आपदा में अभी तक रेस्क्यू अभियान के दौरान एक शव बरामद हुआ है और 49 लोग लापता हैजं । जिलाधिकारी ने कहा कि आज से धराली में कृषि और संपत्ति के नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है।

डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि धराली और हर्षिल में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। शुक्रवार को अब तक 75 और लोगों को बचाया गया है और लोगों को सुरक्षित हवाई सेवा से सुरक्षित निकलने का लक्ष्य रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल