विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची टीम व महिलाओं के बीच झड़प
झड़प की फोटो


टीम ने मारपीट का तो महिलाओं ने छेड़खानी का लगाया आरोप

दोनों पक्षों ने दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी

झांसी, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्सा थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली बिल का बकाये की वसूली करने तथा कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीण महिलाओं ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें लाइनमैन के हाथ टूटने की बात सामने आई है, तो वहीं ग्रामीण महिलाओं ने विद्युत विभाग की टीम पर छेड़खानी का आरोप लगाया है ।फिलहाल उक्त प्रकरण में दोनों पक्ष की तरफ से थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के बाद जो भी आरोपी होगा उस पर कार्यवाही करेगी।

रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमानपुरा में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम बिजली के बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए पहुंची ,टीम में एसडीओ ग्रामीण अक्षय कुमार,जेई रामकुमार वर्मा, लाइनमैन रहीश तथा अन्य कर्मचारी शामिल थे। विद्युत विभाग की टीम ने ग्रामीणों से बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए कहा परंतु किसी ने भी उनकी बात को नहीं माना। एसडीओ के आदेश पर लाइनमैन ग्राम में रहने वाले रामकुमार का कनेक्शन काटने के लिए जब पोल की तरफ बढा तो ग्राम निवासियों ने इसका विरोध कर दिया। जब बात बड़ी तो विद्युत विभाग की टीम पर महिलाओं द्वारा हमला कर दिया गया। सूचना पर रक्सा थाना पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले आई। यहां पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तमाम आरोप लगाए। एक पक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारी थे तो वही दूसरे पक्ष में गांव की लगभग दो दर्जन महिलाएं थी। कुछ ही देर में तमाम ग्रामीण भारी संख्या में ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत के साथ थाने पहुंचे। महिलाओं का आरोप है कि वह जब घर पर अकेली थी तब विद्युत विभाग की टीम के कुछ कर्मचारी उनके घर में घुस आए और उनका हाथ पकड़ लिया और उनके साथ छेड़खानी की जिसकी वजह से उन्होंने कर्मचारियों पर हमला किया।

वहीं एसडीओ अक्षय कुमार ने महिलाओं के द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनकी टीम गांव में बकायेदारों से बिल की वसूली करने गई थी। उन्होंने पहले बिल जमा करने का आग्रह किया। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो फिर कनेक्शन काटने के लिए आदेश दिए गए। इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। महिलाओं की टीम के द्वारा उनके लाइनमैन से मारपीट की गई जिसमें एसडीओ के भी कपड़े फट गए और उनके गले से सोने की चैन भी किसी ने छीन ली। फिलहाल एसडीओ का कहना है कि लगभग पूरा गांव विद्युत बिल का बकायेदार है और पहले भी कनेक्शन काटे जा चुके हैं। उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों के द्वारा थाना रक्सा में शिकायती पत्र दिया गया है। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस छानबीन करने के बाद जो भी आरोपी होगा उस पर कार्यवाही करेगी।

घटना के संबंध में ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा जबरन उत्पीड़न करने के कई मामले सामने आए हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। हम अपने ग्राम वासियों के साथ खड़े हैं।

रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर का कहना है कि, बिजली विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। सत्यता के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया