धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा : महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का किया जा रहा विकास
मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर का फोटो


पर्यटन विभाग ने उपेक्षित पड़े धार्मिक स्थलों पर किया मूलभूत सुविधाओं का विकास

झांसी, 7 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार धार्मिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। झांसी जनपद में उपेक्षित पड़े धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का विकास हो जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सामाजिक-धार्मिक संगठनों की मांग पर पर्यटन विभाग ने बहुत सारे धार्मिक स्थलों पर यात्री शेड, टॉयलेट, पेयजल आदि की सुविधाओं को बढ़ाने का काम किया है।

झांसी जनपद में मढिया महादेव मंदिर, बगियाघाट धाम श्री हनुमान जी सिद्ध मंदिर, स्वर्गाश्रम बरूआसागर और केदारेश्वर मंदिर मऊरानीपुर पर पर्यटन सुविधाओं के विकास का कार्य कराया गया है। इनके अतिरिक्त बुद्ध विहार विपश्यना केंद्र, मढिया घाट एरच, हनुमान गढ़ी मंदिर लठवारा, गुरसराय वाली माता का मंदिर के तलब, सखी के हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर ग्राम सिंगार, टौरिया नरसिंह राव स्थित प्राचीन श्री श्री 1008 राधाकृष्ण मंदिर एवं मनकामेश्वर मंदिर, धसान नदी पर तपोभूमि विश्वामित्र की जन्मस्थली, उपाली राजगढ़ बौद्ध विहार पर सुविधाओं के विकास का कार्य कराया जा रहा है।

झांसी के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा ने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की कोशिशों के अंतर्गत झांसी में कई धार्मिक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं का विकास किया गया है। वर्तमान समय में भी कई धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं के विकास का काम किया जा रहा है। आने वाले समय में अन्य धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर विभाग की ओर से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया