महाराष्ट्र: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
फोटो: गढ़चिरोली में सडक़ दुर्घटना के बाद गमगीन नागरिक


-मुख्यमंत्री ने की 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा

मुंबई, 07 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और परभणि जिले में गुरुवार सुबह हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई । इस घटना में दो घायलों का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री ने गढ़चिरौली में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 4 बच्चों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में दोनों घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज कराए जाने की भी घोषणा की है। इन दोनों घटनाओं की गहन छानबीन जारी है।

गढ़चिरोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि आज सुबह गढ़चिरौली-नागपुर हाईवे पर कटली में 6 बच्चे सड़क़ पर एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दो बच्चों ने गढ़चिरौली के एक अस्पताल में पहुंचाने पहले ही दम तोड़ दिया। दो घायल बच्चों को गढ़चिरौली के एक अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद दोनों को नागपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इस घटना में 2 युवक घायल हो गए और उनका गढ़चिरौली जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें नागपुर भेजने के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है और उन्हें आगे के इलाज के लिए अगले 1 घंटे में नागपुर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी।

परभणी जिले में सडक़ दुर्घटना में सुबह की सैर पर निकली 2 महिलाओं की मौत

इसी तरह परभणी जिले में परभणी-गंगाखेड हाईवे पर दैथाना गाँव में सुबह की सैर पर निकली 2 महिलाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव