साहिबगंज: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, आरोपित ने थाने में किया सरेंडर
प्रतीकात्मक तस्वीर


साहिबगंज, 06 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में बुधवार को जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा खुद थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। इसी में रिश्ते में भतीजा बज्जल हेंब्रम ने अपने चाचा-चाची समेत तीन लोगों की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। मृतकों के नाम नाथनियाल हांसदा, बडकी मुर्मू, नोहा बेसरा बताया गया है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बज्जल हेंब्रम हत्या में प्रयुक्त किए गए लोहे के रॉड के साथ तालझारी थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की हत्या की गई है। मामले से जुड़े आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे