Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हैदराबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा ने खुलासा किया है कि उन्होंने सट्टेबाजी ऐप से संबंधित कंपनी के साथ किए गए अनुबंध और उनसे कानूनी रूप से प्राप्त धन का विवरण ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अधिकारियों को सौंप दिया है। वह बुधवार को हैदराबाद में ईडी अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए।
जांच के बाद अभिनेता देवरकोंडा ने पत्रकारों को बताया कि सट्टेबाजी ऐप मामले में उन्हें समन मिलने के बाद वह ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए। हालांकि, उन्होंने बताया कि देश में दो तरह के सट्टेबाजी ऐप और गेमिंग ऐप हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने ए23 नामक एक गेमिंग ऐप के लिए प्रचार किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि सट्टेबाजी ऐप्स और गेमिंग ऐप्स के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि देश के अधिकांश राज्यों में गेमिंग ऐप्स वैध हैं। इसके अलावा, ये गेमिंग ऐप्स जीएसटी, कर, परमिट और पंजीकरण के अधीन हैं।
उन्होंने बताया कि देश में गेमिंग ऐप्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), कबड्डी और वॉलीबॉल को प्रायोजित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने बैंक खातों से जुड़े सभी लेन-देन ईडी को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस ए23 ऐप का उन्होंने प्रचार किया था, वह तेलंगाना में ही उपलब्ध नहीं है। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने ईडी अधिकारियों को बताया कि उन्होंने केवल वैध गेमिंग ऐप्स का ही प्रचार किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव