सकीना इत्तू ने इचगाम, बडगाम का दौरा किया, बिजली के करंट से हुई मौत के शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की
सकीना इत्तू ने इचगाम, बडगाम का दौरा किया, बिजली के करंट से हुई मौत के शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की


बडगाम 06 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने इचगाम, बडगाम का दौरा किया और कल बिजली के करंट लगने से हुई दुखद घटना में जान गंवाने वाले युवा छात्र के परिवार को संवेदना व्यक्त की।

चदूरा के विधायक अली मोहम्मद डार, खान साहिब के विधायक सैफुद्दीन भट्ट, कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशक और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्री के साथ थे।

इस दौरान मंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और इस कठिन समय में उनके साथ संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जवाबदेही तय की जाएगी और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने परिवार को यह भी आश्वासन दिया कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

इससे पहले मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का मौके पर जाकर जायजा लिया।

बाद में मंत्री सकीना ने इस घटना पर बडगाम के उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डाक बंगला में एक संक्षिप्त बैठक भी की।

मंत्री ने जिला प्रशासन को इस घटना की पारदर्शी और समयबद्ध जाँच सुनिश्चित करने, लापरवाही के दोषी पाए जाने वालों की ज़िम्मेदारी तय करने और उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने जिला प्रशासन को सभी स्कूलों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों के आसपास सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मंत्री को बताया कि घटना की जाँच और यह पता लगाने के लिए कि बिजली का करंट लगने की घटना कैसे हुई, किसी भी चूक की पहचान करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक जाँच समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता