Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा, 5 अगस्त (हि.स.)। साइबर थाना कोटा ने शहर के 70 वर्षीय नवल किशोर गुप्ता के बैंक खाते से 6 लाख 10 हजार रूपये की साइबर ठगी करने वाले मुख्य अभियुक्त नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त 23 वर्षीय नीरज उत्तरप्रदेश में आगरा जिले के मधुवनगंज का निवासी है। उसके सहयोगी आगरा के ताजगंज निवासी 21 वर्षीय ऋषि शर्मा को कोटा पुलिस पहले गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी।
जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर के इंद्रविहार निवासी नवल किशोर गुप्ता ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरा परिचित बनकर नीरज शर्मा ने उनके बैंक खाते से 6 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिये थे। अभियुक्त नीरज ने साइबर ठगी करने के लिये स्वयं का बैंक खाता, एटीएम कार्ड, पासबुक व मोबाइल सिम सहयोगी ऋषि शर्मा को दो हजार रुपये प्रतिदिन किराये पर दे दिये थे। अभियुक्त ने अधिक राशि के लालच में डुप्लीकेट पासबुक निकलवाकर स्वयं बैक जाकर 10 हजार रुपये निकाल लिये थे।
साइबर ठगी के इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में साइबर थाना कोटा के प्रभारी विनोद कुमार, पुलिस निरीक्षक सतीश चंद, एएसआई बाबू सिह, हेड कांस्टेबल अर्जुन व सिपाही धर्मेंंद्र सिंह, झाबरमल, विशाल की टीम ने आरोपी के सहयोगी से पूछताछ कर बैंक रिकॉर्ड व तकनीकी सहायता से 3 अगस्त को आगरा से मुख्य अभियुक्त को डिटेन कर हिरासत में ले लिया। दोनो अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
एसपी सिटी तेजस्वनी यादव ने नागरिकों से अपील की कि साइबर ठगी से बचाव के लिये स्वयं का बैंक खाता, एटीएम, मोबाइल सिम, ओटीपी, पासवर्ड किसी को भी शेयर नहीं करें। साइबर ठगी का संदेह होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पुलिस थाने पर संपर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द