Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 5 अगस्त(हि.स.)। अजमेर के किशनगढ़ उपखण्ड के बहुचर्चित वीआईपी ट्रेड घोटाले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले के मुख्य आरोपित लोकेश चौधरी और उसके साथी धीरज गठानी को पुलिस ने सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मामले का ख़ुलासा किया। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आज किशनगढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के सुपरवीजन मे थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई। करीब 200 करोड़ रुपये के इस घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित लोकेश चौधरी और उसके सहयोगी धीरज गठानी की गिरफ्तारी के साथ मामले में एक और बड़ा मोड़ आया है वीआईपी ट्रेड कंपनी के नाम पर निवेशकों को 8 से 12 प्रतिशत प्रतिमाह रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी । सैकड़ों लोग इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए, जिनमें कई ने अपनी जीवनभर की कमाई खो दी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपितों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जिससे इस घोटाले के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है । फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर अन्य फरार आरोपितों और फंड के लेनदेन के विषय में विस्तृत जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष