प्रयागराज: बमबाजी मामले में पच्चीस-पच्चीस हजार के दो इनामी गिरफ्तार
प्रयागराज के खुल्दाबाद में गिरफ्तार दो इनामी अपराधियों का छाया चित्र


प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। एस ओजी एवं खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को पच्चीस-पच्चीस हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में की गई बमबाजी मामले में तलाश कर रही थी। पुलिस ने दो तमंचा और कारतूस एवं 11 बम तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में झूंसी थाना क्षेत्र के मलांवा खुर्द निवासी साएबा उर्फ साहेबा आरडीएक्स उर्फ इजराइल पुत्र अफसार उर्फ इसरार तथा शाहगंज थाना क्षेत्र के दायराशाह अजमल निवासी शेरा उर्फ शाहरूख पुत्र गुलाम नबी उर्फ बन्ने हैं।

उल्लेखनीय है कि, 8 जुलाई की रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में बमबाजी की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना खुल्दाबाद में धारा 288, 109(1) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वारदात के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था।

डीसीपी नगर ने बताया कि पुलिस की टीमें बमबाजी करने वाले अपराधियों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को घनश्याम नगर कालोनी के समीप से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल