एनएफआरईयू का तीन दिवसीय वर्किंग कमेटी मीटिंग और द्विवार्षिक आम सभा आयोजित
एनएफआरईयू का वर्किंग कमेटी मीटिंग और द्विवार्षिक आम सभा आयोजित


सिलीगुड़ी, 05 अगस्त (हि.स.)। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (एनएफआरईयू) की न्यू जलपाईगुड़ी शाखा द्वारा आयोजित 176वां वर्किंग कमेटी मीटिंग और द्विवार्षिक आम सभा मंगलवार से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर में शुरू हो गई है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन आगामी छह अगस्त तक चलेगा।

सम्मेलन में पूरे नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ज़ोन के विभिन्न विभागों से आए केंद्रीय नेतागण भाग लिया है। हर दिन सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे एम्प्लॉइज़ यूनियन की मालीगांव के महासचिव मुनिंद्र सैकिया और सह महासचिव अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ मिलकर महत्वपूर्ण संबोधन देंगे।

इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न मांगों, संगठन के विकासात्मक पहलुओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार