कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन के दमदम कवि सुभाष सेक्शन का सुरक्षा ऑडिट पूरा, सभी स्टेशन और संरचनाएं सुरक्षित घोषित
मेट्रो की ब्लू लाइन के दमदम से कवि सुभाष क्षेत्र की सुरक्षा ऑडिट पूरा हुआ


कोलकाता, 05 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता मेट्रो रेलवे की ब्लू लाइन पर दमदम से कवि सुभाष तक फैले 22 स्टेशनों की संरचनात्मक सुरक्षा का ऑडिट का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस ऑडिट को भारतीय रेलवे की तकनीकी परामर्श एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने अंजाम दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लू लाइन के सभी स्टेशन, पिलर और सुरंगें फिलहाल संरचनात्मक रूप से पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह ऑडिट भूमिगत और एलिवेटेड दोनों हिस्सों के स्टेशनों और टनलों की विस्तृत समीक्षा के साथ पूरा किया गया है। रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंप दी गई है, और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 28 जुलाई को कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पर संरचनात्मक दरारें सामने आने के बाद, स्टेशन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने ऐलान किया कि 15 साल पुराने इस स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म को ध्वस्त कर नए सिरे से तैयार किया जाएगा। तब तक मेट्रो सेवाएं शहीद खुदीराम स्टेशन पर समाप्त होंगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दमदम से महानायक उत्तम कुमार तक के लगभग 16.45 किलोमीटर लंबे भूमिगत सेक्शन के 17 स्टेशनों और सुरंगों की जांच की गई। वहीं महानायक उत्तम कुमार से कवि सुभाष तक के एलिवेटेड हिस्से में स्थित छह स्टेशनों और आदि गंगा नहर पर बने पिलरों की नींव की स्थिति की भी समीक्षा की गई है। रिपोर्ट में सभी संरचनाएं और पिलर सुरक्षित पाए गए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह ऑडिट नियमित रखरखाव प्रक्रिया के तहत वर्ष की शुरुआत में ही शुरू किया गया था। कवि सुभाष स्टेशन की नींव को लेकर राइट्स ने पहले ही कुछ तकनीकी चिंताएं जताई थीं, जिस कारण दुर्गा पूजा के बाद आंशिक ध्वस्तीकरण और मरम्मत का निर्णय लिया गया था।

कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन का भूमिगत शाखा दमदम से टॉलीगंज तक वर्ष 1995 में शुरू हुआ था, जबकि नेताजी से कवि सुभाष तक का एलिवेटेड खंड वर्ष 2009–2010 में यातायात के लिए खोला गया था। हाल के दिनों में भारी बारिश और जलभराव के कारण टनलों में पानी रिसाव की घटनाएं देखी गईं, जिसके चलते इनकी निगरानी और सुरक्षा समीक्षा और भी अहम हो गई है।

फिलहाल, ब्लू लाइन पर शहीद खुदीराम से लेकर दक्षिणेश्वर तक कुल 32 किलोमीटर का सेक्शन परिचालन में है, और सुरक्षा ऑडिट में सभी स्टेशनों को समग्र रूप से संतोषजनक स्थिति में पाया गया है। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है और यदि भविष्य में कोई सुधार आवश्यक होगा, तो उसके अनुसार ठोस कदम भी उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय