Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बंगाल के कूचबिहार में वरिष्ठ भाजपा विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर हुए हमले और उनकी गाड़ी तोड़े जाने की घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पूरे राज्य में जोरदार प्रदर्शन किया। जगह-जगह सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध कर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
नदिया जिले में विधायक चंदना बाउरी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पराय क्षेत्र में सड़क अवरोध कर विरोध किया। बीरभूम के सिउड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में भाजपा समर्थकों ने टायर जलाकर घाटाल-चंद्रकोणा राज्य सड़क को अवरुद्ध कर नारेबाजी की। इसी तरह शांतिपुर के फूलिया इलाके में कार्यकर्ताओं ने पुलिस फाड़ी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
उत्तर 24 परगना के बारासात में भाजपा युवा मोर्चा ने कॉलोनी मोड़ पर सड़क अवरुद्ध की जबकि कोलकाता के मानिकतला में ब्लड बैंक के सामने टायर जलाकर राजमार्ग को रोक दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता पर हमला कानून-व्यवस्था की विफलता का सबूत है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने के इरादे से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने हमले किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर