प्रयागराज में ससुर खदेरी नदी के समीप डूबने से दो युवकों की गई जान
प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने की फोटो


प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मंगलवार को ससुर खदेरी नदी में स्नान करने गए दो बच्चों की डूबने से जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम दोनों बच्चों का शव बरामद करने में कामयाब हो गई।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पंतरवा बेगमबाजार निवासी सूरज 18वर्ष पुत्र शिवमंगल और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा निवासी गुलशन 12 वर्ष पुत्र बच्चालाल मंगलवार को ग्राम गांजा आबादी क्षेत्र से 1.5 किमी पहले संपर्क मार्ग पर ससुर खदेरी नदी के पुल के पास में नहाते समय डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों का शव बरामद करने में कामयाब हो गई। पुलिस टीम ने दोनों बच्चों का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल