तोरपा में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू
तोरपा में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू


खूंटी, 5 अगस्त (हि.स.)। तोरपा के मेन रोड स्थित बजरंग बली मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन और हरिनाम जाप मंगलवार की शाम पांच बजे से शुरू हो गया। इसका समापन बुधवार की शाम को होगा।

सावन महीने में रामनवमी महासमिति हर वर्ष सावन के पावन महीने में अखंड कीर्तन आयोजन किया जाता है। कीर्तन के पूर्व सावन पूजन किया गया। समापन के मौके पर खीर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंगलवार को हरि कीर्तन के महामंत्र हरे राम हरे राम, राम राम हरे-हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे-हरे की गूंज से पूरा इलाका भक्तितमय हो गया। हरि कीर्तन में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने भी कीर्तन मंडलियों के साथ धुनों पर हरे कृष्ण हरे राम का उच्चारण करते रहे। हरि कीर्तन में विभिन्न जगहों की सात कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, प्रदीप भगत, रूपेश गुप्ता, पवन जायसवाल, चीकू जायसवाल, सहित कई लोग योगदान दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा