नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार


खूंटी, 5 अगस्त (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव से मंगलवार को थॉमस डाहंगा (32) काे दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थॉमस के खिलाफ नाबालिग छात्रा के परिजनों ने रनिया थाने में मामाला दर्ज कराया था। मामले की पुष्टि करते हुए रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने कहा कि पीड़िता के अनुसार थॉमस फरवरी माह से उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। इससे नाबालिग छात्रा पांच माह की गर्भवती हो गई है। पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा है। आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थॉमस डाहंगा को किशुनपुर के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। थॉमस ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा और उपचार की व्यवस्था करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी सीडब्ल्यूसी और डालसा, खूंटी को भी दी गई है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा