Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 05 अगस्त (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने 1 से 5 अगस्त 2025 तक कई आकर्षक और सार्थक गतिविधियों का आयोजन कर 79वें स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति की भावना के साथ मनाया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सावी बहल के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय गौरव, रचनात्मकता और जागरूकता को बढ़ावा देना था। 1 अगस्त को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ समारोह की शुरुआत हुई। कुल 12 उत्साही स्वयंसेवकों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर प्रकाश डाला। निधि सालगोत्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद कुमारी हर्षिका दूसरे और कुमारी तमन्ना सांगवाल तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 2 अगस्त को एक जीवंत राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सेमेस्टर के 24 छात्रों ने भाग लिया। समूह गायन में रितु और उनके समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राधिका और उनके समूह ने द्वितीय, जबकि इमानी और उनके समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में राधिका ने अपने भावपूर्ण प्रदर्शन के लिए प्रथम, असीमा ने द्वितीय और वैशाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति की भावना को जारी रखते हुए 4 अगस्त को शांति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में शिक्षा की भूमिका विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीस छात्राओं ने भाग लिया और ज्ञानवर्धक निबंध प्रस्तुत किए। सुषमा (सेमेस्टर 3) और इमानी शरिया (सेमेस्टर 1) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तानिया (सेमेस्टर 3) और रंजू कुमारी (सेमेस्टर 3) ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस समारोह का भव्य समापन 5 अगस्त को विकसित भारत /2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में जम्मू-कश्मीर के युवाओं की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी के रूप में हुआ। दस छात्राओं ने राष्ट्रीय विकास के आवश्यक प्रेरकों के रूप में नवाचार, उद्यमिता, शिक्षा, नागरिक सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व पर केंद्रित प्रभावशाली और विचारोत्तेजक प्रस्तुतियाँ दीं। सेमेस्टर 3 की भूमि शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सेमेस्टर 5 की लक्ष्मी देवी ने दूसरा और सेमेस्टर 5 की नीता देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन कॉलेज की सांस्कृतिक समिति की सक्रिय भागीदारी से संभव हुआ जिसमें डॉ. रचना, डॉ. अंबिका, डॉ. रितु कुमार शर्मा, डॉ. पूनम संब्याल, डॉ. सोनिका जसरोटिया, डॉ. मुकेश, डॉ. उषा किरण और प्रोफेसर विभा भारती शामिल थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया