Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 05 अगस्त (हि.स.)। नशे के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ के समग्र पर्यवेक्षण में जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने घाट्टी चाैकी थाना कठुआ के अधिकार क्षेत्र में लगभग 11.45 ग्राम चिट्टे के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पीएसआई रजत कोतवाल के नेतृत्व में चाैकी घाट्टी की पुलिस टीम ने सकता चक-घाट्टी रोड पर रेलवे ट्रैक के पास एक विशेष नाका स्थापित किया जिसके दौरान पुलिस दल की त्वरित कार्रवाई से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर कार संख्या जेके02बीडी-1205 को रोका गया और पूछताछ करने पर उक्त वाहन के चालक ने अपना नाम धीरज चैधरी पुत्र जनक राज निवासी कोठे आरएस पुरा जम्मू बताया। उसकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 11.45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ, फॉयल पेपर, लाइटर, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 382/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया